बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस में मुकुल रॉय की वापसी के बाद राष्ट्रीय राजनीति में ममता बनर्जी को उभारने के लिए बिसात बिछाए जाने लगे हैं। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि मुकुल रॉय के साथ सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत की तिकड़ी बड़े पैमाने पर 2024 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी को राष्ट्रीय पटल पर उभारने के लिए काम करेगी।
तृणमूल ने दूसरे राज्यों में पार्टी की विस्तार और राष्ट्रीय स्तर पर एंट्री की कवायद तेज कर दी है। इसी प्रक्रिया के तहत पार्टी के एमपी और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। रॉय को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी देने का मन बना रही है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे राज्यों का भी दायित्व दिया जाएगा।
मुकुल रॉय ने अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी। उम्मीद की जा रही थी कि मुकुल रॉय को पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी और राजनीतिक विश्लेषकों का मानना ​​है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल जिस तरह की रणनीति बना रही है, उसमें मुकुल की बड़ी जिम्मेदारी होगी। सूत्रों के मुताबिक मुकुल रॉय को अखिल भारतीय उपाध्यक्ष का पद दिया जा सकता है। फिलहाल ममता बनर्जी पार्टी की अखिल भारतीय अध्यक्ष हैं और अभिषेक बनर्जी अखिल भारतीय महासचिव हैं। मुकुल रॉय को अखिल भारतीय उपाध्यक्ष का पद दिया जा सकता है. इस तरह अखिल भारतीय स्तर पर टीम को मजबूत करने की योजना बनाई गई है। मुकुल रॉय लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में भी शामिल रहे हैं. इससे पहले वह दूसरे राज्यों में भी टीम की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
मुकुल, अभिषेक और प्रशांत किशोर की तिकड़ी प्रशांत की रणनीति और मुकुल के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए टीम को अखिल भारतीय स्तर पर आगे ले जाने का काम करेगी। गौरतलब है कि मुकुल रॉय पिछले साढ़े तीन साल से बीजेपी जैसी अखिल भारतीय पार्टी में काम कर रहे हैं। इससे इस मामले में अनुभव भी अहम हो जाएगा। इस बीच सुनने में आ रहा है कि मुकुल रॉय ने बीजेपी के कई नेताओं को फोन किया है जो वापस लौटना चाहते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *