बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। राजधानी कोलकाता के गरफा थाना इलाके में पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारने की कोशिश करने वाले पति को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है। उसकी पहचान 30 साल के प्रणाम राय के तौर पर हुई है। घटना 23 नंबर प्रतापगढ़ स्थित पते की है। शनिवार सुबह एसएसडी डिवीजन के उपायुक्त आईपीएस रशीद मुनीर खान ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक जनवरी को रात 8:00 बजे के करीब प्रणाम ने अपनी पत्नी प्रियंका रॉय (30 साल) को चाकू से गोद दिया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी लेकिन वह फरार हो गया था। घायल अवस्था में महिला को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने प्रणाम रॉय को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। पता चला है कि पारिवारिक विवाद की वजह से ही उसने पत्नी को चाकू से गोदा था।