भारत पैदल यात्रा : 50वा दिन: बेदीती,विश्वनाथ (असम) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
बेदीती,विश्वनाथ (असम) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा अब आधी सेंचुरी मतलब 50 दिन पूरे कर चुका है । अब तक इस यात्रा में बिहार, बंगाल, असम और सिक्किम तक की सफर पूरी हो चुकी है । इस सफर में युवाओं का सपोर्ट-समर्थन और प्यार समाजसेवी विजय कुमार को मिल रहा है । यात्रा के 50वें दिन दल बेदीती जिला विश्वनाथ, असम के महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुका जहां मंदिर के सचिव संजय अग्रवाल ने और अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने भारत पैदल यात्रा दल का स्वागत किया ।
इस मौके पर मंदिर समिति के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा एक बड़े उद्देश्य से हो रही है और यह अच्छा उद्देश्य है । हालांकि भारत पैदल यात्रा दल को विभिन्न स्थानों पर तकलीफ और परेशानियों से भी गुजरना पड़ रहा है, फिर भी समाजसेवी विजय कुमार अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए आगे बढ़ते जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा मंगलमय, सुखमय रहे, इसकी मैं कामना करता हूं । साथ ही यह शुभकामना देता हूं कि वह अपने उद्देश्य में सफल हो और यात्रा को पूरा करने में उन्हें सफलता मिले।
49 वें दिन भारत पैदल यात्रा दल विश्वनाथ चारोली रेलवे स्टेशन के पास स्थित महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम
इससे पूर्व 49 वें दिन भारत पैदल यात्रा दल विश्वनाथ चारोली रेलवे स्टेशन के पास स्थित महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुका, जो विश्वनाथ जिला, असम में स्थित है । यहां भी मंदिर के पुजारियों ने भारत पैदल यात्रा दल का स्वागत किया और शुभकामनायें दी । भारत पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ शिवम झा और लालमोहन भी साथ चल रहे हैं ।