vijay shankar
दमन : समाजसेवी विजय कुमार की पैदल यात्रा 248 वें दिन केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव से निकलकर गुजरात की ओर कुच कर गई है । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार 247 वे दिन केंद्र शासित प्रदेश दमन में रात्रि विश्राम किया । यहां भी दमन के प्रशासक और कलेक्टर से दो दिवसीय अनशन की अनुमति नहीं मिली । समाजसेवी विजय कुमार ने कहां कि राज्यों के भ्रमण से उन्हें विभिन्न राज्यों की न सिर्फ वेशभूषा और सभ्यता संस्कृति का पता चल रहा है बल्कि वहां की समस्याओं और युवाओं की स्थिति से भी वे अवगत हो रहे हैं ।
पैदल यात्रा के 248 वे दिन समाजसेवी विजय कुमार की मुलाकात उत्साही नवयुवक ऋषि प्रमोद ठाकुर से मुलाकात हुई । उत्साही नवयुवक ठाकुर वैसे तो नवमी कक्षा का छात्र है, मगर उसके अंदर देश सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी है और वह भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता है । उसने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार जिस तरह तिरंगा लेकर पूरे देश में घूम रहे हैं, इससे पता चलता है उनका भारत प्रेम कितना है और कैसा है ? उसने बताया कि युवाओं के लिए समाजसेवी विजय कुमार के दिल में जो तमन्ना है उसे पूरा करने के लिए युवाओं को उन्हें भरपूर सहयोग देना चाहिए ।