भारत पैदल यात्रा : 68 वा दिन: लखीपुर, केचार (असम) में रात्रि विश्राम

विजय शंकर
लखीपुर, केचार (असम) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 68 वे दिन लखीपुर, केचार जिला (असम) में रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां युवाओं ने समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत किया और फिर आगे के लिए रवाना भी किया । यहां 2019 के राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी कृष्ण मोहन सिंह ने समाजसेवी विजय कुमार की पदयात्रा की तारीफ की और कहा कि वह युवाओं के लिए जिस तरह यह काम कर रहे हैं, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा ” एक भारत-एक आवाज” युवाओं की होनी चाहिए और यह युवा आवाज ही देश में परिवर्तन लायेगा । उन्होंने कहा कि यूथ जागरण को लेकर जो समाजसेवी विजय कुमार पदयात्रा कर रहे हैं, उसकी सफलता की हम कामना करते हैं ।
इस मौके पर एक अन्य युवा सुदीन तालुकदार ने भी समाजसेवी विजय कुमार की पैदल यात्रा को उचित बताया और कहा कि यह भारत यात्रा सफल हो, इसके लिए सभी युवा वर्ग के लोगों को सहयोग करना चाहिए और प्रोत्साहित करना चाहिए ।
भारत पैदल यात्रा 67 वें दिन फुलेरतल, जिला केचार , असम में एक पेट्रोल पम्प पर रात्रि विश्राम

इससे पहले समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 67 वें दिन फुलेरतल, जिला केचार , असम में एक पेट्रोल पम्प पर रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां श्री गणेश फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले एक अन्य युवा कमल इन्दुसुत्रा ने कहा कि यह बहुत अच्छा लग रहा है कि युवाओं के लिए कोई पद यात्रा कर रहा है । उन्होंने कहा कि वह युवाओं को भारत पैदल यात्रा के जरिये प्रेरित कर रहे हैं जिससे युवाओं को नयी ताकत मिलेगी ।