भारत पैदल यात्रा का 77 वा दिन : जीरानिया ( त्रिपुरा) में रात्रि ठहराव
विजय शंकर
जीरानिया ( त्रिपुरा) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 77 वें दिन त्रिपुरा पश्चिम के जीरानिया जिला में पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत युवाओं ने किया और आव भगत भी की । इस मौके पर समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि भारत पैदल यात्रा का उनका उद्देश्य महत्वपूर्ण है और युवाओं को 80 फ़ीसदी भागीदारी दिलाने के लिए वे जीवन के अंतिम दिनों तक संघर्ष करेंगे । उन्होंने कहा कि अगरतला में भी उन्होंने दो दिवसीय अनशन करने का प्रयास किया था व प्रशासन से अनुमति देने के लिए अनुरोध भी किया था , मगर वहां के जिला प्रशासन ने अनशन की अनुमति नहीं दी । उन्होंने कहा कि युवाओं को भागीदारी देने से सभी न सिर्फ पीछे हटते हैं बल्कि उनको वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना ही श्रेष्ठ समझते हैं । उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी खुद लेनी होगी और इसके लिए पूरी मजबूती के साथ युवाओं को संघर्ष भी करना होगा ।
75 वें दिन मनु घाट, धलाई मैं और 74 वें दिन धर्मनगर जिले,नॉर्थ त्रिपुरा में रात्रि विश्राम
इससे पहले समाजसेवी विजय कुमार ने 75 वें दिन मनु घाट, धलाई मैं एक पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम किया और कहां उनकी यात्रा को न सिर्फ युवा बल्कि समाज के जागरूक लोगों का भी समर्थन मिल रहा है । इससे पहले यात्रा के 74 वें दिन भारत पैदल यात्रा धर्मनगर जिले के नॉर्थ त्रिपुरा में एक पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम किया । पूरे त्रिपुरा में ज्यादातर रात्रि विश्राम पेट्रोल पंप पर ही हो रहा है । पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ लाल मोहन व समस्तीपुर के शिवम् झा भी साथ चल रहे हैं ।