भारत पैदल यात्रा : 133 वा दिन: छतीसगढ़ के दुर्ग स्थित पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम
विजय शंकर
दुर्ग (छतीसगढ़) : समाजसेवी विजय कुमार के भारत पैदल यात्रा के 133 वे दिन रासमोड़ा जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां समाजसेवी विजय कुमार से युवा अमित लदरे से मुलाकात हुई और दोनों ने भारत पैदल यात्रा के संदर्भ में बातें की । अमित ने कहा कि जिस तरह का उद्देश्य है भारत देश में व्यवस्था परिवर्तन की मांग जो कर रहे हैं, उससे सबको लाभ मिलना चाहिए अगर यह यात्रा सफल होती है तो निश्चित रूप से इससे लोगों को लाभ मिलेगा । युवाओं का कल्याण होगा । उन्होंने कहा कि 80 फीसदी युवाओं की भागीदारी से व्यवस्था परिवर्तन निश्चित तौर पर होगा अगर राज्य सरकारें और केंद्र सरकार इन बातों को गंभीरता से लें । उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के लोग और हर आदमी के दिल में इससे जुड़ी बातें कौधती रहती है मगर इतने बड़े उद्देश्य के लिए कोई बीड़ा नहीं उठाता । ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भिलाई नगर में लेखा कर्मी के रूप में काम करने वाले अमित चाहते हैं कि समाजसेवी विजय कुमार को हर वर्ग के लोग समर्थन दें, जिनके लिए यह पदयात्रा हो रही है, उन्हें बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए ।
132 वें दिन : भारत पैदल यात्रा से लाभ मिलेगा, देश में परिवर्तन आएगा
इससे पूर्व 132 वें दिन राज्य के दुर्ग जिले के कुम्हारी में समाजसेवी विजय कुमार का रात्रि विश्राम एक पेट्रोल पंप पर हुआ । यहां युवक दीनानाथ ने समाजसेवी विजय कुमार को भारत पैदल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और कहां कि यह यात्रा बहुत अच्छा है और यात्रा से लाभ मिलेगा और देश में परिवर्तन आएगा । एक युवक मुस्तफा ने भी भारत पैदल यात्रा को अपना समर्थन दिया और कुछ दूरी तक साथ चल कर उन्हें यात्रा की सफलता की कामना की । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।