samajsevi vijay kumar in andhara pradfesh

भारत पैदल यात्रा : 158 वें दिन आंध्र प्रदेश के जिला कृष्णा के चिल्ला कुल्लू में

विजय शंकर
कृष्णा (आन्ध्र प्रदेश ) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 158 वें दिन आंध्र प्रदेश में पहुंच गई है । यहां जिला कृष्णा के चिल्ला कुल्लू में एक युवक बीरू जी ने समाजसेवी विजय कुमार के साथ समर्थन देने का भरोषा दिया और कहा कि भारत पैदल यात्रा से युवाओं  में जागरूकता आएगी और युवाओं की भागीदारी से देश में बदलाव आएगा और जब युवा जिम्मेदारी उठाएंगे तो व्यवस्था में परिवर्तन आएगा और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हो पायेगा । आंध्र प्रदेश के जिला कृष्णा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ कई युवाओं ने अनुभव साझा किया और समर्थन का वादा किया ।

इससे पहले 157 वे दिन तेलंगाना में नालागोंडा जिला के रामापुरम में समाजसेवी विजय कुमार ने पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम किया ।

sabbir ali ke sath samajsevi vijay kumar

वही 156 वे दिन सूर्यपेटा, जिला नालागोंडा, तेलंगाना में पेट्रोल पंप पर समाजसेवी विजय कुमार ने रात्रि विश्राम किया । वही जिले में कटंगुर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव शब्बीर अली ने समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत किया और समाजसेवी की यात्रा को समर्थन दिया । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में व्यवस्था में परिवर्तन की जरूरत है और जिस तरह का माहौल देश में बना है, उसे ठीक करने की जरूरत है और यह तभी होगा जब युवाओं को हर क्षेत्र में भागीदारी मिलेगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *