कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह,कार्यक्रम प्रभारी पूर्व विधायक मनोज शर्मा भी हुए शामिल
डॉ. सुरेन्द्र सागर
आरा।आजादी के 75 वें वर्ष और आजादी के अमृत महोत्सव पर आगामी 23 अप्रैल को भोजपुर के जगदीशपुर में आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह देश का सबसे बड़ा विजयोत्सव समारोह होगा और इस विजयोत्सव समारोह में भारत के गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में शामिल होने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं और जिले के नागरिको की संख्या लाखों में होगी।
इस दौरान 75 हजार भाजपा के कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा झंडा लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत और अभिनन्दन करेंगे।
भोजपुर के जगदीशपुर में आगामी 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह और समारोह में देश के गृह मंत्री के शामिल होने के कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आरा में आयोजित हुई जिसमें भाजपा के सभी जिला पदाधिकारियों के अलावे कार्यक्रम के प्रभारी एवं गोह के पूर्व विधायक मनोज शर्मा और भाजपा के जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा भी शामिल हुए।
बैठक में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में अधिकाधिक लोगो का जनसैलाब सुनिश्चित करने और समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बनाने को लेकर विधानसभा वार बैठके आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आरा ,अगियांव,तरारी विधानसभा की बैठक 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी जबकि बड़हरा विधानसभा और संदेश विधानसभा की बैठक 14 को,जगदीशपुर और शाहपुर विधानसभा की बैठक 15 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
आगामी 12 अप्रैल को आरा में जिला भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें बिहार सरकार के कुछ मंत्री शामिल होंगे और बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह और इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर विस्तृत जानकारी से अवगत कराएंगे।साथ ही समारोह में अभूतपूर्व जनभागीदारी सुनिश्चित करने का मूलमंत्र भी नेताओ और कार्यकर्ताओं को देंगे।
आगामी 13 अप्रैल को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल की अध्यक्षता में पटना प्रमण्डल की बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी और इसके बाद इसी दिन विजयोत्सव समारोह के लिए निकलने वाले रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया जाएगा।
जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को प्रत्येक मण्डल में बैठक का आयोजन होगा वहीं 15 अप्रैल को आमंत्रण पत्रक वितरण का कार्यक्रम होगा।
इस दौरान 16 अप्रैल को बाइक रैली व पैदल यात्रा,17 अप्रैल को सभी पंचायत के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण,18 अप्रैल को सभी राजनैतिक दलों एवं उनके नेताओं को आमंत्रण,19 अप्रैल को बुथ अध्यक्षो की अध्यक्षता में जन चौपाल का कार्यक्रम आयोजित होगा।
कार्यक्रम की तैयारी के अंतिम दौर में 20 से 22 अप्रैल तक प्रदेश भर के नेताओ का जिला मुख्यालय आरा और पूरे जिले में सघन दौरा एवं जनसंपर्क का कार्यक्रम होगा।
उन्होंने बताया कि वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह और समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने को ले पार्टी तैयारियों और जनभागीदारी सुनिश्चित करने में कोई भी कोर कसर नही छोड़ेगी।
बैठक में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह और समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने को लेकर कार्यक्रम का संयोजक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लव पाण्डेय और सह संयोजक जिला महामंत्री श्रीभगवान सिंह को बनाया गया है।
बैठक में जिला पदाधिकारी और भाजपा के उपाध्यक्ष लव पाण्डेय, आदित्यविजय प्रताप सिंह,कौशल यादव, शम्भू चौरसिया, मंगला चरण तिवारी,नरेंद्र तिवारी,महामंत्री मदन स्नेही,श्री भगवान सिंह,अभिषेक राय, मंत्री पवन सिंह,वंदना राजवंशी, पूनम कुशवाहा, जिला प्रवक्ता राजीव रंजन तिवारी,धीरज सिंह,कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुमार गौतम,भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंग बहादुर यादव,आरा नगर भाजपा अध्यक्ष जीतू चौरसिया, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह,मीडिया प्रभारी संजय सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष कलामुद्दीन,कुंदन सिंह तोमर,विभु सिंह,हैप्पी तिवारी सहित कई लोग शामिल थे।
इस बैठक में आरा के विधायक और बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह,बड़हरा के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, संतोष पाठक,पूर्व प्रत्याशी कौशल कुमार विद्यार्थी,पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा समेत कई लोग शामिल हुए और अपने अपने सुझाव से पदाधिकारियों को मार्गदर्शन किया।