विजय शंकर
पटना : राज्य में हत्या, लूटपाट, रंगदारी जैसी बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने गहरी चिन्ता व्यक्त की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने राज्य में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं जिसमें मुख्य रूप से उद्यमी-व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी देश, राज्य, समाज के विकास एवं उन्नति के लिए शान्तिपूर्ण वातावरण का होना अतिआवश्यक है। काफी प्रयास के बाद राज्य में औद्योगिक-व्यवसायिक माहौल तैयार हुआ है। औद्योगिक व्यापारिक गतिविधियां राज्य में स्थापित करने की ओर लोग उन्मुख हो रहे हैं, जिससे राज्य में रोजगार का स्थायी विकल्प तैयार हो रहे हैं। लेकिन निरन्तर घट रही अपराधिक घटनाओं जिसमें मुख्य रूप से राज्य के उद्यमियों-व्यापारिकयों निशाना बनाया जा रहा है, राज्य के विकास के लिए शुभ नहीं माना जा सकता।
इस क्रम में श्री अग्रवाल ने पटना सिटी में घटी कुछ अपराधिक घटनाओं जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मात्र दो दिन पूर्व दिनांक 30-3-2022 को पटना सिटी के तील तेल व्यवसायी श्री प्रमोद बागला को उनके कारखाना गेट के सामने ही दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी जबकि अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली में श्री बागला के पुत्र एवं एक अन्य कर्मचारी घायल हुए। इस घटना के अगले दिन यानि कल दिनांक 31 मार्च को बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान के फतुआ स्थित वेयर हाउसिंग परिसर जिसमें कोका-कोला के उत्पाद का भण्डारण किया जाता है, में कल दिनांक 31-3-2022 को सुबह लगभग 10.30 बजे उक्त गोदान परिसर के सामने स्थित 4 लेन पर एक मोटर साइकिल सवार का ट्रक से एक्सीडेंट हुआ। उक्त घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग उक्त गोदान का गेट तोड़कर परिसर में पहुंच कर तोड़-फोड़ किया तथा मार-पीट की घटना को भी अंजाम दिया, लाखों की सम्पत्ति बर्बाद हुई, अनेक कर्मचारियों को भी शारीरिक चोट पहुंची, जिसकी लिखित शिकायत गोदाम प्रबंधन द्वारा फतुआ थाना में एफ.आई.आर. के रूप में दर्ज कराया गया।
पुनः कल ही दिनांक 31 मार्च 2022 को पटना सिटी क्षेत्र के खाजेकला थाना क्षेत्र में एक अन्य दुकानदार के इकलोते बेटे को गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
इस तरह की बढ़ रही बेलगाम अपराधिक घटना जिसमें उद्योग एवं उद्यमी व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है, जैसे वातावरण में कैसे राज्य में लोग अपने उद्यम व्यवसाय का संचालन करेंगे यह एक गम्भीर प्रश्न हम सबों के समक्ष खड़ा हो रहा है।
एसोसिएशन के महासचिव आशीष रोहतगी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि काफी परिश्रम से राज्य में शान्ति का माहौल लाया गया है। लेकिन पिछले कुछ समय से राज्य में अपराधिक घटनाऐं बढ़ रही है। यह राज्य के लिए, प्रशासन के लिए एक चुनौति है। उन्होंने आगे बताया कि उपरोक्त घटना की एसोसिएशन कड़े शब्दों में निन्दा करता है तथा सरकार तथा पुलिस प्रशासन से मांग करता है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायसंगत कड़ी से कड़ी सजा दी जाय। आशीष रोहतगी ने यह भी बताया कि राज्य में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के लिए मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, वरीय पुलिस अधिक्षक, पटना तथा अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों को पत्र लिख कर अपनी भावनाओं को रखते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए कानूनसम्मत कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।