विजय शंकर
पटना : बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने कोरोना महामारी के कारण राज्य में प्रभावी लॉकडाउन को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को अपराह्न में 4:00 से 5:00 बजे खाना एवं मास्क वितरण करने का निर्णय लिया है, चूंकि पूर्वाह्न में और भी संस्थाओं की ओर से खाना का वितरण किया जाता है इसलिए अपराह्न का समय रखा गया है।
चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष एन0 के0 ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल एवं महामंत्री अमित मुखर्जी ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राज्य में प्रभावी लॉकडाउन के कारण बहुत से ऐसे लोग जो प्रतिदिन कमाने – खाने वाले थे उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति हो गई है । उन्होंने आगे बताया कि हलांकि राज्य सरकार की ओर से सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गयी है जो जारी है एवं चैम्बर इसकी सराहना करता है । वतर्मान स्थिति विकट है और ऐसे समय में मानवता की सेवा करना हम सभी का भी कर्तव्य है उसी को ध्यान में रखते हुए चैम्बर की ओर से भी जरूरतमंद लोगों को अपराह्न में 4:00 से 5:00 बजे खाना वितरण करने का निर्णय लिया गया है जिससे कि राज्य सरकार के प्रयासों को और कारगर बनाया जा सके और कोई व्यक्ति भूखा न रहे।
चैम्बर की ओर से वितरण किये जाने वाले खाने का पैकेट में खाना के साथ-साथ मास्क भी दिया जाएगा और साथ ही लोगों से अनुरोध किया जाएगा कि अपने मुंह एवं नाक को अच्छी तरह से ढक कर अवष्य रखें ताकि कम-से-कम लोग इस संक्रमण के प्रभाव में आएं और सरकार की ओर से किया गया लॉकडाउन अनलॉक हो सके । चैम्बर के पदाधिकारियों ने बताया कि चैम्बर की ओर प्रारम्भ किये जा रहे इस सेवा को तब-तक जारी रखा जाएगा जब-तक की राज्य में लॉकडाउन पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता है ।