विजय शंकर

पटना : बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने बिहार औद्यौगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि के लीज दर में छूट के संबंध में राज्य मंत्रिपरिषद के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एवं उद्योग विभाग के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है ।

 

चैम्बर अघ्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने बताया कि बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की ओर से राज्य में औद्योगिकरण में तेजी के लिए बराबर सरकार से मांग की जा रही थी कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में औद्योगिक क्षेत्र के लिए जो भूमि का आवंटन उद्यमियों को किया जाता है उसकी दरें बहुत अधिक है उसे कम किया जाए, उसे युक्तिसंगत बनाया जाए जिससे कि अधिकाधिक  निवेशक राज्य में उद्योग लगाने के लिए आकर्षित हो सकें ।

 

श्री अग्रवाल ने कहा कि चूंकि वर्तमान में बियाडा की भूमि लीज दरें एम0वी0आर0 के आधार पर था इसलिए यह आवश्यक था कि उन्हें उचित दर पर लाया जाए और अब जैसाकि मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दी है उसमें 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक का छूट देने के निर्णय का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और ऐसी आशा है कि भूमि के लीज में छूट से निवेशकों को राज्य में उद्योग स्थापित करने में सहूलियत होगी । राज्य सरकार के इस कदम से राज्य में औद्योगिकरण को बल मिलेगा और निवेश बढ़ेगा ।

श्री अग्रवाल ने कहा कि पूरे राज्य के जिलों को छूट के लिए चार श्रेणियों (80%, 60%, 40%, 20%) में बांटा गया है । 80% में 15 जिला, 60% में 12 जिला, 40% में 12 जिला एवं 20% में 15 जिलों को रखा गया है । उन्होंने आगे बताया कि पूर्व की भांति सरकार को बियाडा के भूमि को निबंधन षुल्क से मुक्त करने पर भी विचार किया जाना चाहिए ।  

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *