भाजपा-जदयू की अधर्मी सत्ता को एक मिनट भी सरकार में बने रहने का हक नहीं , नीतीश-भाजपा सरकार ने माँ दुर्गा के भक्तों को मौत के घाट उतारा
विजय शंकर
पटना । बिहार के मुंगेर के आज़ाद चौक में ‘माँ दुर्गा विसर्जन’ कर रहे भक्तजनों पर जदयू-भाजपा सरकार ने बगैर कारण निर्दयता और बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया। दुर्गाभक्तों को दौड़ा-दौड़ा कर जानवरों की तरह पीटा गया। यही नहीं, नीतीश सरकार की पुलिस ने निहत्थे दुर्गा भक्तों पर सैकड़ों गोलियां चलाईं। खबर यह भी है कि अनुराग कुमार नाम के एक मासूम को जदयू-भाजपा पुलिस ने पुलिस फायरिंग में मौत के घाट उतार दिया तथा दर्जनों घायल हैं।
महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व प्रवक्ता, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पवन खेड़ा ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि जदयू-भाजपा की पुलिस माँ दुर्गा के भक्तों से जबर्दस्ती करना चाहती थी, जबकि स्थानीय नागरिक चाहते थे कि विधि-विधान पूर्वक तथा धर्म की मान्यताओं के अनुरूप माँ दुर्गा
की मूर्ति का विसर्जन करेंगे। स्थानीय निवासियों ने यह भी बताया कि पहले बगैर कारण जबरदस्त लाठी चार्ज हुआ और फिर नृशंस और बर्बर तरीके से गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक निर्दोष की मौत हो गई ।
छह से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
दुर्भाग्यपूर्ण है कि नीतीश कुमार-भाजपा की सरपरस्ती में बिहार के दुर्गा माँ के उपासकों को निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस ने इतनी निर्ममतापूर्वक माँ के भक्तों की पिटाई की है कि दृश्य देखकर ही रूह
कांप जाती है।
भाजपा-जदयू की अधर्मी सत्ता को एक मिनट भी सरकार में बने रहने का हक नहीं है। नीतीश सरकार ने अराजकता की सारी हदें पार कर अपराधियों को खुली छूट दी है और मां भगवती के भक्तों को प्रताड़ना। यह सरकार न सिर्फ श्राप और पाप की भागी है अपितु नैतिकता के नाते इसे एक क्षण भी कुर्सी पर बने नहीं रहना चाहिए।
साफ है कि दुर्गा भक्तों पर यह लाठी गोली कांड भाजपा-जदयू के इशारे पर किया गया है। पर बड़ी-बड़ी डींगें भरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चुप क्यों हैं? केंद्रीय मंत्री, रवि शंकर प्रसाद, गिरीराज सिंह, आर. के. सिंह, नित्यानंद राय कहां छिपे बैठे हैं और एक शब्द बोल क्यों नहीं रहे। उनकी चुप्पी इस लाठी गोली कांड में उनकी प्रत्यक्ष और परोक्ष संलिप्तता की ओर इशारा करती है। अब जदयू-भाजपा को बिहार और देश को जवाब देना चाहिए। इस दुष्कर्म का सबक बिहार की बहादुर जनता जदयू और भाजपा को सिखाएगी ।