तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद ही मतदाता करें वोट
विजय शंकर
पटना । जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आज कहा कि लोजपा भाजपा की बी टीम नहीं बल्कि राजद की बी टीम है और राजद की रखैल है । इसका प्रमाण भी राघोपुर में लोजपा का उम्मीदवार नहीं देने से मिल गया है । उन्होंने कहा कि तेजस्वी को लाभ पहुंचाने के लिए वहां उम्मीदवार नहीं दिए गए । उन्होंने कहा कि चिराग का रिश्ता सिनेमा से है और वही उनकी सफलता भी है । राजनीति उनके बस की नहीं है । चिराग जमुई छोड़कर हाजीपुर से लड़ना चाहते थे मगर ऐसा उन्होंने फैसला बाद में बदल दिया । रामविलास पासवान के पुत्र के अलावा चिराग के लिए कोई पहचान का पैमाना नहीं है ।
उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं को तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद ही अपना वोट करना चाहिए । उन्होंने कहा कि पहले लोग सामूहिक नरसंहार के भय से पलायन करने को मजबूर थे, मगर आज कानून का राज स्थापित हो गया है । राजद राज में कहीं महिला सशक्तिकरण नहीं था । महिलाएं और बेटियां घर से बाहर निकलने में डरती थी , मगर नीतीश कुमार ने लोगों में डर खत्म किया है । नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी में 35 फ़ीसदी आरक्षण और पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण बेटियों को दिया है । साथ ही साइकिल और पोशाक योजनाओं से छात्रवृत्ति योजना से बिहार की बेटियां लाभ लेकर आगे बढ़ी हैं । उन्होंने कहा कि 1500 से ज्यादा आबादी वाले गांव में सात निश्चय योजना के तहत काम कराए गए हैं । बिहार में शराबबंदी से घरेलू हिंसा में कमी आई है और माहौल सुधरा है । उन्होंने राजद पर तंज करते हुए कहा कि राजद सरकार में 6 महीने में सभी रिक्त पदों को भरने का वायदा किया गया था लेकिन 9 महीने बाद भी कुछ नहीं हो पाया । नौकरी देने के नाम पर आपके परिवार का इतिहास बहुत काला रहा है और पैसा लेना , जमीन लिखवाना जैसे काम इसके एवज में कराए गए । उन्होंने कहा कि लालू जी ने अपने कार्यकाल में विवादित भाषण दिए थे जिसमें कहा था कि भूरा बाल साफ करो , फिर सवर्णों के हित का ढोंग रचने का नाटक क्यों कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि पहले छात्रों के पास कोई सुविधा नहीं थी लेकिन नीतीश कुमार की सरकार ने हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, नए मेडिकल कॉलेज, 65 नए एएनएम कॉलेज और 28 पारा मेडिकल संसथान कोले गए हैं । उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने छात्रवृत्ति व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभ दिया है और मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत कई प्राइवेट और सरकारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी खुलवाने का काम किया है ।