विजय शंकर
पटना । कुम्हारार के सुख-दुख मे साथ देनेवाले समाज सेवी मधुमेश चौधरी अन्तू अपने दर्जनो समर्थकों के साथ दिन रात शेत्र का दौरा कर अपने पक्षमे चुनाव चिन्ह सेव पर मुहर लगाने की प्रथना मतदाताओं से कर रहे हा।
क्षेत्र के विकास हेतू काटिबद अन्टूजी ने घोषणा किया की मूलभूत सुविधा मतदाता को मात्र तीन महीना मे मुहैया करायेंगे। जैसे सुध पानी,गली का रोड,लॉ ऐण्ड ऑर्डर,क्षेत्र मे सभी को शिक्षा व्यवस्था मुहैया करायेंगे।
कांकरबाग़ कोल नी,राजेंद्रनगर,सलिम्पुर अहर,नालारोड,कजिपुर,सैदपूर, आदि जगहों पर सघन दौरा कर मतदाता से जन सम्पर्क कर सेव चुनाव चिन्ह पर मत देने की अपील किया।
