आज फिर 15 सभाएं करेंगे, कल की थी 16 सभाएं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान प्रतापगढ़ी आज बिहार में करेंगे चार सभाएं
विजय शंकर
पटना । दुसरे चरण के लिए बिहार में होने वाले 3 नवम्बर के चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ दमखम से चुनाव प्रचार में लगी हैं । महागठबंधन की ओर से कांग्रेस और राजद ने ताकत झोंक दी है । तेजस्वी यादव रिकार्ड तोड़ सभाएं कर रहे हैं और चुनावी रैली करने में सभी नेताओं को पीछे छोड़ा दिया है । तेजस्वी ने जहाँ कल 16 सभाएं कि थी वहीँ आज 15 सभाएं करने वाले हैं ।
राष्ट्रीय जनता दल के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव आज 15 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे । राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन के अनुसार विभूतिपुर ,समस्तीपुर में पहली सभा 10.05 बजे , बेगुसराय जिले के बरौनी में दूसरी सभा 10.30 बजे , बेगुसराय के चांदपुरा में तीसरी सभा 10.55 बजे से , चौथी सभा बेगुसराय के उलाव में 11.25 बजे से , पांचवीं सभा बलिया में 11.50 बजे से , बेगुसराय के गढ़पुरा (बखरी ) में छठी सभा 12.15 बजे से , फिर समस्तीपुर के बिथान बाजार में सातवीं सभा 12.40 बजे से , दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में 1.05 बजे से आठवीं सभा , समस्तीपुर के सिंधिया में 1.30 बजे से नवमी सभा , दरभगा के बहेरी में दसवीं सभा 2.00 बजे से , मधुबनी जिले के मधुबनी हवाई अड्डे पर 11वीं सभा 2.30 बजे से , मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में 12वीं सभा 3.10 बजे से , पूर्वी चंपारण के तेतरिया में 3.30 बजे से 13 वीं सभा , मुजफ्फरपुर के पारु में 14 वीं सभा 4.00 बजे से , सारण के सोनपुर में 15 वीं सभा 4.30 बजे से करेंगे और फिर पटना लौट आयेंगे ।
कांग्रेस की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता इमरान प्रतापगढ़ी आज बिहार में चार सभाएं करेंगे और पूर्णियां में ही रात्रि विश्राम के साथ अन्य स्थानीय नेताओं से बात भी करेंगे । इनकी पहली चुनावी सभा हसनपुर में 12.20 बजे होगी और लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप के लिए वोट मांगेंगे । 2.00 बजे दिन में कोरहा में सभा कर पूनम पासवान के लिए वोट मांगेंगे । तीसरी सभा मनिहारी में 3.15 बजे से होगी जिसमें मनोहर प्रसाद सिंह के लिएवोट देने कि अपील करेंगे । चौथी सभा प्राणपुर 4.30 बजे से होगी जहाँ महागठबंधन के तौकीर आलम के लिए वोट मांगेंगे ।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव आज मुजफ्फरपुर में रहेंगी ।