विजय शंकर
पटना । प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भागलपुर की चुनावी सभा में जनता का ज्यादा समय नहीं लेते हुए कहा कि सोमवार को उनकी कुल 12 सभायें है. इसलिए हिसाब किताब ना कर वे सीधे जनता से सिर्फ एक मौका मांगने आये हैं । उन्होंने कहा कि सरकारी अनुबंध पर रोजगार देकर पलटू चाचा की तरह जनता को नहीं ठगेंगे बल्कि दस लाख सरकारी नौकरी अपनी पहली कैबिनेट में पहली कलम से देकर अपना प्रण पूरा करेंगे ।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़-तोड़ रैलियां और सभा कर रहे हैं । सोमवार को नाथनगर के सीटीएस चर्च मैदान में तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित कर लोगों से भागलपुर विधानसभा के उम्मीदवार अजित शर्मा के पक्ष में वोट देने की अपील की और जनता से एक मौका माँगा । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर मौका मिला तो, सबसे पहली कैबिनेट की बैठक में युवाओं के लिए दस लाख सरकारी नौकरी देंगे और परीक्षा भर्ती फॉर्म, ट्रेन और बस का किराया तक विद्यार्थियों को नहीं लगने देंगे । मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका पहला कलम युवाओं के भविष्य के लिए ही चलेगा । झूठा वादा ना किया है, ना ही करेंगे ।
प्रत्याशी अजित शर्मा को तेजस्वी यादव ने आगामी चुनाव में अग्रिम जीत की बधाई दी और जनता से पूछकर जीत का माला उन्हें पहनाया । फिर सीधे दौड़कर मंच से उतरे और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हेलीकॉप्टर तक गए । कोरोना को देखते हुए माल्यार्पण और सेल्फी लेने से लोगों को मना किया ।
तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव और राबड़ी देवी के समय में भी सड़कों और पुलों का शिलान्यास होता था । साल 2001 में विक्रमशिला सेतु पुल का शिलान्यास राबड़ी देवी के हाथों हुआ था । 19 साल हो गए पुल अब तक स्वस्थ और मजबूत है. लेकिन नीतीश बाबू के राज में तो पुल का शिलान्यास होते ही पुल ध्वस्त हो जा रहा है । भ्रष्टाचार, घोटाला किनके राज में हो रहा है. ये तो जनता के सामने है । सृजन जैसे कई बड़े घोटाले नीतीश राज में हुए हैं । अफसरसाही, घूसखोरी के बिना कोई काम नहीं होता ।
समस्तीपुर जिले के हसनपुर में भी तेजस्वी कि सभा
समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में महागंठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने हाई स्कूल के मैदान में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी सह बड़े भाई तेजप्रताप यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और दुहराया कि मेरी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में दस लाख युवाओं को नौकरी दिया जाएगा। नौकरी के लिए छात्र फार्म भरेंगे,तो उसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। वृद्धा पेंशन चार सौ से एक हजार रुपये कर दिया जाएगा। जीविका,आगनबाड़ी सेविका व सहायिका का मानदेय दो गुणा कर दिया जाएगा। नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतनमान दिया जाएगा। घोषणाओं के बाद तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधाना शुरू किया। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में काफी भीड़ जुटी । तेजस्वी का भाषण सुनने के लिए लोग कुर्सी पर खड़े हो गए । तेजस्वी ने पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम की पत्नी माला पुष्पम को सरकार बनने पर सम्मान देने की बात कही। वहीं राजद नेत्री माला पुष्पम ने कहा कि सुनील कुमार पुष्पम जी को झूठे आरोप में फंसाया गया है। सत्य की जीत होती हैं। इधर मंच पर खड़े होकर तेजस्वी यादव ने जनता को प्रणाम किया और महागठबंधन राजद समर्थित उम्मीदवार तेजप्रताप यादव को समर्थन देने की अपील करते हुए रवाना हो गए ।