विधायक बचे पर कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त, विधायक के समर्थकों को चोटें

विजय शंकर
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से शुरु हो जाएगी । वोटिंग से ठीक पहले असामाजिक तत्वों ने अगिआंव से वर्तमान जेडीयू विधायक और प्रत्याशी प्रभुनाथ राम पर जानलेवा हमला किया है । जेडीयू विधायक ने असामाजिक तत्वों के अलावा अगिआंव से माले प्रत्याशी के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया है । भोजपुर जिले के अजीमाबाद में घटना को अंजाम दिया गया है । अजीमाबाद के किरकिरी पंचायत के चिलहर गांव में विधायक पर हमला हुआ है । हालांकि उनको किसी तरह की चोट नहीं आई है, लेकिन हमले में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं हैं और जेडीयू विधायक के समर्थकों को चोटें भी आई हैं ।
घटना के बारे में बताते हुए प्रभुनाथ राम ने कहा कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वो जनसंपर्क करके वापस लौट रहे थे, इसी दौरान चिलहर गांव के पास अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया । इसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और कई समर्थकों को चोट भी आई । उन्होंने बताया कि हमलावर सैंकड़ों की संख्या में थे । हालांकि वो अपनी गाड़ी से सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए । उन्होंने कहा कि हमला पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से किया गया था।
जेडीयू विधायक ने कहा कि इस घटना की सूचना संबंधित थाने में दी गई है और सीनियर अफसरों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है । अगर हमलावर हमारे सामने आएंगे तो उन्हें हम पहचान लेंगे । विधायक पर जानलेवा हमले को लेकर जब भोजपुर पुलिस से बात की गई तो अधिकारियों ने मामले की छानबीन करने की बात कही है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *