नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो  

पटना : जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव दिल्ली से बिहार लौटने के बाद प्रदेश के मौजूदा हालात पर पत्रकारों के साथ बात की। बाबा साहब भीम राव की जयंती पर उन्होंने कहा की देश के संविधान निर्माता की आज जयंती है पर उनके विचारों को और उनके आदर्शों की सबसे अधिक अवहेलना तो खुद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) करती है। जाप सुप्रीमो ने कहा, भीमराव अंबेडकर ने देश में समानता की भावना बनाये रखने की बात कही थी पर देश में भाजपा सौहार्द को बिगाड़ कर नफरत फैलाने में लगाने है।

रामनवमी पर हुई देश के विभिन्न क्षेत्रों में हिंसा पर भी जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी ने अपना दुःख जताया है। उन्होंने कहा ये कहीं से भी उचित नहीं है। पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में यह कहा की बिहार में ना तो अपराध इस सरकार के नियंत्रण में हैं ना ही अर्थव्यवस्था। बढ़ते महंगाई के बोझ तले लोग जीने को मजबूर हैं और उसके ऊपर ये अपराध का साया लोगों को आतंकित कर रहा है। आंध्र प्रदेश के एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के कारण चार लोगों की मौत पर पप्पू यादव ने कहा ये अत्यंत दुखद है। आज भी बिहार के लोग दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर हैं। सरकार केवल झूठी सांत्वना देकर लोगों को बरगला रही है। साथ ही उन्होंने बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे पर भी अपनी राय रखी है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार और पुरे देश में स्थितियां प्रतिकूल बनी हुयी है और सरकार बेफिक्र है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *