बी पी एस सी ने आर्थिक अपराध इकाई की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती परीक्षा रद्द की,
टीआरई-3 के दोनों पालियों की परीक्षा कैंसिल,
नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
बिहार में गत 15 मार्च को हुई बीपीएससी शिक्षक भर्ती की परीक्षा आखिरकार रद्द कर दी गई है। बिहार लोक सेवा आयोग पर इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का गहरा दबाव भी था और इस संबंध में कई शिकायतें भी लगातार मिल रही थी । आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट तथा छानबीन के बाद यह परीक्षा रद्द की गई।
मालूम हो कि आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च, 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। बुधवार को रद्द करने की आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई।
बता दें कि शिक्षक बहाली के तीसरे चरण की परीक्षा होने के साथ ही इसका विवाद शुरू हो गया था, क्योंकि ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गए हैं जिसके कारण अनुमान था कि परीक्षा को जल्द रद्द कर दिया जाएगा।
बिहार पुलिस भी इस दिशा में नए-नए खुलासे कर रही थी और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था, जिसके बाद आयोग द्वारा अंततः परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। बीते शुक्रवार को दो पालियों में परीक्षा हुई थी। परीक्षा में शामिल होने बिहार आ रहे करीब 250 से 300 परीक्षार्थियों को हजारीबाग में शुक्रवार की सुबह हिरासत में लिया गया था।
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार सभी अभ्यर्थियों ने पुलिस को तभी बता दिया था कि उन्हें परीक्षा के सॉल्वड पेपर पहले ही दे दिए गए थे। सॉल्वड पेपर को पुलिस ने जब्त भी किया। उनसे पूछताछ के बाद और सामने मिले साक्ष्यों के आधार पर परीक्षा रद्द की गई। परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।