विजय शंकर
पटना : बिहार में आठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग किया गया है । सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है । बी कार्तिकेय धनजी को उत्पाद आयुक्त बनाया गया है । वहीं उन्हें बिबरेज कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है । के सैंथिल कुमार को कोशी प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है ।
बालामुरुगन डी को जीविका का परियोजना निदेशक बनाया गया है । अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार को परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना के पद पर पदस्थापित किया गया है । अगले आदेश तक वे आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे । उत्पाद आयुक्त विनोद सिंह गुंजियाल को निदेशक पशुपालन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है ।
अमरेंद्र प्रसाद सिंह वेटिंग फॉर पोस्टिंग को अगले आदेश तक विशेष सचिव उद्योग विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है । अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजीता को श्रम आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *