बिहार ब्यूरो
पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण का दौर थमने के बाद तीसरी लहर का भय प्रशासन, सरकार और आमजन में बना हुआ है । बिहार में अनलॉक-1 की मियाद कल पूरी हो गयी और सरकार ने अनलॉक-2 के निर्देश कल शाम जारी किया जिसके तहत आज से unlock -2 इसी माह की 22 जून तक जारी रहेगा । अनलॉक के प्रथम चरण की अवधि मंगलवार की रात पूरी हो गयी और बुधवार 16 जून से बिहार में अनलॉक-2 शुरू हो गया है।

अनलॉक-2 को लेकर राज्य सरकार ने दिशा निर्देश कल जारी कर दिया है। अनलॉक टू की अवधि 22 जून तक रहेगी। इस दौरान कई क्षेत्रों के लिए छूट का दायरा सरकार ने बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीटर पर unlock -2 की घोषणा की है ।

file:///C:/Users/HP/Downloads/Unlock%203.pdf

[gview file=”https://www.navrashtramedia.com/wp-content/uploads/2021/06/Unlock-2.pdf”]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि एक हफ्ते के लिए बिहार में पहले से अपेक्षाकृत अधिक छूट के साथ अनलॉक-2 जारी रहेगा। राज्य में 16 से 22 जून तक अनलॉक टू के लिए जारी गाइडलाइंस प्रभावी रहेगी। इस दौरान कई प्रतिबंधों में ढील दी गई है । दुकाने शाम 5 बजे के बजे के बजाये अब शाम 6 बजे तक खुला करेंगी । अब सरकारी एवं प्राइवेट दफ्तर शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे। जबकि अनलॉक वन के दौरान इन्हें शाम 4:00 बजे तक ही खोलने की अनुमति थी। दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठान भी अब शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे। जबकि अनलॉक वन में शाम 5:00 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति थी। इसी तरह अनलॉक टू के दौरान नाइट कर्फ्यू की अवधि में भी ढील दी गई है। सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय पहले से कम कर दिया है। अब शाम 7:00 बजे की बजाय रात 8:00 बजे से नाइट कर्फ्यू प्रभावी होगा जो सुबह 5:00 बजे तक रहेगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *