अनंत सिंह को बेऊर जेल भेज दिया गया
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
मोकामा। बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के बाद आज अनन्त सिंह ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। बया जाता है कि दोनो ओर से 50 राउंड से अधिक फायर किए गए थे जिसमें अनंत सिंह भी बाल बाल बचे थे । आज फिर दूसरे दिन भी गोलीबारी हुई। अनंत सिंह ने सरेंडर के बाद कहा की उन्होंने कानून का सम्मान करते हुए सरेंडर किया हैं। बाद में अनंत सिंह को बेयूर जेल भेज दिया गया है
बताया जा रहा है फायरिंग की घटना दोनों ओर से हुई थी अनंत अनंत बाल बच गये। फायरिंग की घटना मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई है। हलांकि घटना में कोई हताहत की सुचना नहीं है। घटना के बाद घटनास्थल गाँव पुरी तरह से पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया। जानकारी के मुताबिक बाहुबली नेता पुर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने फायरिंग किया है। डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं ।
बताया जाता है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर कर ताला जड़ दिया। इस मामले की सूचना पाकर अनंत सिंह गैंगस्टर के घर जा धमके।अनंत सिंह को घर पर देख दोनों भाई फायरिंग करते हुए भाग खड़ा हुआ।इस गोलीबारी में छोटे सरकार बाल-बाल बच गए है।एसपी ने बताया कि इस मामले पर जांच जारी है, उन्होंने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार ने सोनू- मोनू के घर पर ही फायरिंग की बात स्वीकार की। घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किया है।