भारतीय राजनीति में ‘कांग्रेस के युवराज’ की भूमिका मसखरा की तरह
विजय शंकर

पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले अनाप-शनाप बोलकर चर्चा में आना और फिर अपने बयान पर माफी मांगना ‘कांग्रेस के युवराज’ की पुरानी फितरत है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि असल में कांग्रेस के युवराज थेथरई की सारी सीमाएं पार कर गये हैं। पहले राफेल खरीद पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की और जब कोर्ट से फटकार लगी, तो सारी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। कांग्रेस के युवराज ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। आज सूरत की स्थानीय अदालत में उन्होंने अपने बयानों पर खेद प्रकट किया और माफी मांगी।
श्री यादव ने कहा कि ‘कांग्रेस के युवराज’ की भूमिका भारतीय राजनीति में एक मसखरा की तरह, जिनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता। राजनीतिक गलियारों में मनोरंजन के लिए इनके बयानों को लोग चटखारे लेकर बार बार सुनते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *