vijay shankar

पटना :भाजपा को निशाने पर लेते हुए को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने उन्हें अपराधियों व भ्रष्टाचारियों का सबसे बड़ा संरक्षक बताया। उन्होंने आज कहा है कि अपने सत्तालोलुप नेताओं के कारण भाजपा अब राजनीतिक दल नहीं बल्कि महिलाओं का उत्पीड़न करने वाले अपराधियों व भ्रष्टाचार करने वालों के दागों को धोने वाली वाशिंग मशीन बन कर रह गयी है। इनका बस चले तो सिर्फ पार्टी ज्वाइन कर लेने पर यह लोग ‘रावण’ को भी ‘राम’ बताने का प्रयास करने लगेंगे।

बीएचयू रेप के केस के आरोपियों का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि यह भाजपा की अपराधियों को संरक्षण देने का ही सबूत है कि छोटे मोटे मामलों में भी दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलवा देने वाली इनकी यूपी सरकार बीएचयू बलात्कार काण्ड के आरोपियों के भाजपा पदाधिकारी निकलने पर चुप्पी साध कर बैठ गयी है। यह इनके पाले गुंडों का मनोबल ही था कि बलात्कार जैसा जघन्य काण्ड करने के बाद भी वह लोग मध्यप्रदेश चुनाव में पार्टी का प्रचार करते रहें और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। लोग बताते हैं कि उन्हें आज भी रिमांड पर नहीं लिया गया है।

जदयू महासचिव ने कहा कि भाजपा द्वारा अपराधी मानसिकता के लोगों का मनोबल बढाने के कारण ही देश की नामचीन महिला खिलाड़ियों को यौन शोषण का शिकार होना पड़ा। उन्हें एक केस दर्ज करवाने के लिए भी धरने पर बैठना पड़ा वहीं इस मामले के आरोपी भाजपा के बाहुबली नेता आज भी छुट्टा घूम रहे हैं। इसी तरह किसानों पर गाडी चढवा देने के बाद भी आरोपित के पिता की गिनती आज भी भाजपा के दिग्गज नेताओं में होती है।

उन्होंने कहा कि नारायण राणे, सुवेंधु अधिकारी, हिमंत बिस्वा सरमा, भावना गवली, यशवंत जाधव, डस्। यामिनी जाधव, प्रताप सरनाईक और बीएस येदियुरप्पा जैसे कई नेता हैं जिनपर पहले भ्रष्टाचार के आरोप थे, लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद सबके खिलाफ जांच बंद कर दी गई। यहाँ तक कि कुछ नेताओं के हाथों में राज्यों की कमान तक सौंप दी गयी। भाजपा को बताना चाहिए कि आखिर उनमें शामिल होते ही भ्रष्टाचारी सदाचारी कैसे बन जाते हैं।

उन्होंने कहा कि वास्तव में मोदी शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार अब निरंकुश हो चुकी है। तानाशाह की तरह वह अब देश को अपनी मर्जी से चलाना चाहते हैं। जो भी इनकी दासता स्वीकार कर लेता है, उसे हर गुनाह करने की छूट रहती है वहीं जो इनके सामने सर झुकाने से इंकार कर देते हैं उसे यह जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर, कई केस लाद कर जेल में डाल देते हैं। बहरहाल भाजपा यह जान ले कि उसकी तानाशाही के सामने महागठबंधन झुकने वाला नहीं है। बिहार ने बड़े-बड़े अहंकारियों के पर कतरे हैं। 24 के चुनाव में उनके रथ को बिहार ही रोकेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *