काफी पीछे रह गयी टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट का खाता खुलना भी मुश्किल
विजय शंकर
पटना । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि
पश्चिम बंगाल में पिछले तीन चरण के हुए मतदान में भाजपा ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। तीन चरणों के 91सीटों पर हुए मतदान में भाजपा को कम से कम 65 सीटें मिलेंगी। मुकाबले में कोई दल नहीं है। टीएमसी काफी पीछे छूट गयी है, वहीं कांग्रेस और वामदलों का खाता खुलना भी मुश्किल है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि असल में यह सब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व का प्रतिफल है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से गतिमान है। जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार है, वहां का विकास दोगुने रफ्तार से हो रहा है। बंगाल के लोगों के लिए बिहार सबसे बड़ा उदाहरण है। ऐसे में बंगाल के लोग भी अब डबल इंजन की सरकार बना कर अपने राज्य के विकास को दोगुनी रफ्तार देना चाहते हैं।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी और माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने लगातार कैंपेनिंग कर बंगाल के लोगों का हौसला बढ़ाया है। विकास का विश्वास जगाया है। यहीं वजह है कि आज बंगाल में हर तरफ भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर महसूस की जा रही है।