आरा के सेमरिया गांव की दलित बस्ती में अग्निपीड़ितों को सहायता राशि प्रदान करते भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह

शाहाबाद ब्यूरो

आरा : भोजपुर जिले के आरा सदर प्रखंड स्थित अगरसंडा पंचायत के सेमरिया गांव की दलित बस्ती में सोमवार की रात भीषण अगलगी की घटना में दर्जनों झोंपड़ियां जल कर राख हो गई और इसमें हजारों की संपति का नुकसान हुआ है।कुल 14 परिवारों के घर इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गया है।
अगलगी की घटना की सूचना मिलने के बाद बड़हरा के भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को सेमरिया गांव के दलित बस्ती पासवान टोले का जायजा लिया और इस दौरान ने उन्होंने आपदा प्रबंधन की तरफ से मिलने वाली राशि के तहत 9800 रुपये का चेक प्रति पीड़ित परिवार को सौंपे।उन्होंने कुल 12 पीड़ित परिवारों के बीच 9800-9800 रुपये का चेक वितरित किया साथ ही अपने व्यक्तिगत कोष से सभी पीड़ित परिवारों को वस्त्र भी वितरित किये।शेष दो परिवारों को भी सहायता राशि देने का निर्देश विधायक श्री सिंह ने सीओ को दिए।
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता धीरज सिंह ने बताया कि अग्निपीड़ितों को अच्छे क्वालिटी का टिकाऊ तिरपाल भी विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की तरफ से दिया गया।
अगरसंडा पंचायत के सेमरिया गांव की दलित बस्ती में जिन अग्निपीड़ितों को सहायता राशि प्रदान की गई उनमें रवि शंकर राम,राजमुनि देवी,विष्णु शंकर राम,बबलू राम,द्वारका राम,बाबू धन पासवान, रुन्नी देवी,शम्भू पासवान, आसन्न पासवान, शिव कुमारी कुंवर,निर्मल राम,छोटक पासवान, शंकर दयाल पासवान, अरूण पासवान, चंदा देवी,चंद्रगुप्त पासवान आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इस अवसर पर आरा सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी राज कुमार,भाजपा के सलेमपुर मण्डल अध्यक्ष धनन्जय तिवारी,सेमरिया पंचायत के सेमरिया के वार्ड सदस्य काशी नाथ पाण्डेय, राजस्व कर्मचारी श्रीमन नारायण शर्मा,भोला सिंह, गिरिधारी साव,बालाजी पाण्डेय,मुन्ना पाण्डेय,संजय पाण्डेय, बंटी पाण्डेय,शम्भू नाथ पाण्डेय,प्रेम पाण्डेय,मेघा पाण्डेय सहित कई सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *