देश के अभिभावक के रूप में प्रधानमंत्री जी हर समय देशवासियों के साथ
विजय शंकर
पटना भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम पऊर्व मंत्री नंद किशोर ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश-विदेश में लोकप्रिय हो चुके रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 76वें एपिसोड में कोरोना महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे फ्रंटलाइन वर्करों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। वास्तव में इस संकट के बीच अपने हौसले को बुलंद रखना जरूरी है। तभी हम इस अदृश्य शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि इस संकट में प्रधानमंत्री जी किसी न किसी रूप में जनता से मुखातिब होकर उनका हौसला और आत्मविश्वास बढ़ाते रहते हैं। जनता के प्रति यह उनकी संवेदनशीलता को दिखाता है। देश के अभिभावक के रूप में वह हर समय देशवासियों के साथ होते हैं।
श्री यादव ने कहा। कि ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री जी ने देश के डॉक्टरों, कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए मरीजों, एंबुलेंस कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर उनके अनुभवों को जाना, साथ ही इस कठिन समय में मानवता की सेवा करने के लिए उन्हें प्रेरित किया।