कोरोना से जीत के दिये नया मंत्र ‘जहां बीमार, वहीं उपचार’, सरकार की तत्परता का दिख रहा सुखद परिणाम

पटना । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ संग्राम में पूरे देश के लोगों ने जो एकजुटता दिखाई है, वह अभिभूत करने वाली है। खास कर डॉक्टरों और दूसरे स्वास्थकर्मियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों की जो सेवा की है , उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि मरीजों के प्रति सेवा भावना के कारण ही डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है। देश को अपने विशेषज्ञ और कर्मयोगी डॉक्टरों पर गर्व है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी मानवसेवा की अटूट भावना के लिए देश के होनहार डॉक्टरों को शाबाशी देते रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने शुक्रवार को वाराणसी के डॉक्टरों से बातचीत कर उन्हें शाबाशी दी और उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री जी ने कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टरों को नया मंत्र दिया ‘जहां बीमार, वहीं उपचार’। उन्होंने ब्लैक फंगस को नयी चुनौती बताया और सतर्क रहने को कहा।
श्री यादव ने कहा कोरोना की दूसरी लहर की चुनौतियों से निबटने के लिए सरकार तत्पर है। सरकार की तत्परता के सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं, सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है और रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। बिहार में संक्रमण दर घटकर कर 4.19 रह गयी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *