बिहार ब्यूरो
पटना, ।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि भारत कोरोना के खिलाफ दूसरी लड़ाई में शीघ्र ही फतह करने वाला है। लेकिन, अभी विश्राम का समय नहीं है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि विपक्ष चाहे लाख चिल्ल-पों करे, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए सभी मोर्चों पर मुस्तैदी के साथ ज़ंग लड़ रही है। टीकाकरण युद्ध स्तर पर चल रहा है। केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों से कोरोना पर मिल रही जीत से विपक्ष पहले तो विचलित था, अब तिलमिला उठा है।
श्री यादव ने कहा कि आशंकित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार स्तनपान कराने वाली माताओं और गर्भवती महिलाओं के बाद अब बच्चों को टीका लगाने की योजना बना रही है। इसके तहत पहले 12 से 18 साल के बच्चों को टीका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों का दूसरे चरण का टीकाकरण सितंबर महीने के बाद संभव हो सकेगा। हम जल्द कोरोना मुक्त भारत का मुनादी करेंगे।