रौषण
महुदा-(धनबाद) : महुदा बाजार स्थित सब्जी मार्केट में बीती रात किशन कुमार पंडित के जेनरल स्टोर का ताला तोड़कर दो हजार रूपये नगद समेत हजारो रूपये का सामान चोरी कर ले गए । इस संबंध में दुकान संचालक किशन पंडित ने बताया कि लॉकडॉउन के कारण शाम चार बजे जेनरल स्टोर बन्द कर मैं घर चला गया। सुबह जब दुकान पहुंचा तो स्टोर का ताला टुटा हुआ था। अन्दर जाकर जांच किया तो पता चला कि गल्ला में रखा लगभग दो हजार रूपये गायब है। इसके अलावे एक दर्जन नहाने का साबुन, फेसवॉश क्रीम एवं पाउडर आदि गायब है। जिसकी कीमत लगभग पांच हजार होगी। इस संबंध में महुदा पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।