बक्सर ब्यूरो 
बक्सर: सिमरी प्रखंड के आशा पररी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में करोड़ों रुपए के घोटाले में नामजद शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार को पटना स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार रविशंकर कुमार को बक्सर लाया जा रहा है । उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.। पूछताछ में रविशंकर ने कई राज उगले हैं. जिसके बाद कुछ और लोगों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है ।
शाखा प्रबंधक घोटाले के बाद से ही फरार चल रह था । ऐसे में उसके साथ अन्य नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मामले की जांच की जा रही है । शनिवार की देर शाम पुलिस ने प्रबंधक को धर दबोचा । आशा पररी में संचालित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हुए करोड़ों के गबन मामले में क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत ने शुक्रवार को तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहित चार नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी । नामजद लोगों में तत्कालीन शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार, उसकी पत्नी आरती देवी, पिता उमेश सिंह और रिश्तेदार रविरंजन कुमार के नाम शामिल हैं । घोटालेबाज बैंक प्रबंधक ग्राम गोपालपुर, पटना का मूल निवासी है । सभी नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया था
क्षेत्रीय अधिकारी का कहना है कि आशा पररी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत तत्कालीन शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार द्वारा उपभोक्ताओं के खाते से अपने सगे-संबंधियों के खाते में एक करोड़ नौ लाख की राशि भेजी गई है । यह बात विजिलेंस टीम के प्रारंभिक जांच में सामने आई है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *