सभी मृतक चक्की प्रखंड के , बाइक को कार ने मारी टक्कर
विजय शंकर
पटना । बक्सर में ब्रह्मपुर थानाक्षेत्र के एनएच 84 पर सोमवार की सुबह दर्दनाक दुर्घटना हुई जिसमें बाइक पर सवार होकर आरा की तरफ जा रहे एक परिवार को कार ने टक्कर मार दी जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों कि मौत हो गयी ।
घटना ब्रह्मपुर थानाक्षेत्र के देवकुली और पुरवा गांव के मध्य हुई और सामने से आ रही महिन्द्रा की कार ने बाईक सवार को टक्कर मार दी । दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।
जांच के क्रम में पता चला कि मृत युवक छठू चौधरी (20) चक्की प्रखंड के जयपाल डेरा निवासी शिवदास चौधरी का पुत्र था। वह अपनी भाभी दुलारी देवी (26) को लेकर बाइक से छोडऩे आरा की तरफ जा रहा था । गाड़ी पर सात वर्ष का अमित कुमार व तीन वर्ष का प्रिंस कुमार भी सवार थे । सामने से काल बनकर आई कार ने चारों का जीवन समाप्त कर दिया। वहीं कुछ लोगों का कहना था, यह चौधरी नहीं पासवान परिवार है।
