काफी संख्या में लोगों ने अपना चेक अप कराया
vijay shankar
पटना : बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से जय प्रभा मेदानता मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से शनिवार को चेक अप कैम्प का आयोजन चैम्बर प्रांगण में किया गया जिसमे काफी संख्या में सदस्यों उनके परिजन के साथ-साथ आम लोगों ने अपना-अपना चेक अप कराया I कैम्प का उदघाटन मेदानता के मेडिकल डायरेक्टर रवि शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया I
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने बताया कि आज के चेकअप कैम्प में जय प्रभा मेदानता हॉस्पिटल के डॉ० पवन कुमार सिंह, कार्डियोलोजिस्ट, डॉ० मुकुंदा प्रसाद, न्यूरोलोजिस्ट, डॉ० मृत्युंजय कुमार, इन्टरनल मेडिसिन, डॉ० कर्नल संतोष कुमार, ओर्थोपेडीक्स एवं डॉ० नाजिम मजीद, क्लिनिकल एसोसिएट के द्वारा रोगों कि जाँच कर परामर्श दिया गया I उन्होंने आगे बताया कि कैम्प में ईको, ई.सी.जी., शुगर, बी.पी. कि जाँच की गयी I
पटवारी ने बताया कि चैम्बर न राज्य के व्यवसायीक हित के कार्यों बल्कि सामाजिक उत्तरदाईत्वों के कार्यों यथा – बाढ़, सुखाड़, प्राकृतिक आपदायों में आर्थिक सहयोग के साथ-साथ समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कौशल विकास जैसे कार्यों के निर्वहन में सदैव आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है I इसी क्रम में आज मेदानता हॉस्पिटल के सहयोग से चैम्बर प्रांगण में चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया है इसका उद्देश्य पटना के वैसे लोग जो बड़े-बड़े शहरों में स्थित अस्पतालों में जाकर अपना चेकअप कराने में असमर्थ होते हैं उन्हें पटना में ही बेहतर चेकअप एवं डॉक्टर का परामर्श प्रदान कराना है I इसके पूर्व भी चैम्बर कि ओर से अन्य हेल्थ चेकअप कैम्पों के साथ-साथ मेदानता के सहयोग से इस प्रकार का कैम्प माह जनवरी 2017, दिसम्बर 2017 एवं दिसम्बर 2021 में किया गया था I
चेकअप कैम्प के सफल संचालन में चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष आशीष शंकर एवं प्रदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष सुबोध जैन, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष पी० के० अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन एवं एन० के० ठाकुर, कार्यकारणी सदस्य पवन भगत, सावल राम ड्रौलिया, अजय कुमार, रवि गुप्ता, बहजाद करीम, अशोक कुमार, राकेश कुमार, बिनोद कुमार, आलोक पोद्दार ने अपना-अपना योगदान किया I