bihar bureau
पटना,; पटना उच्च न्यायालय की जानी मानी महिला अधिवक्ता और एडवोकेट एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव, छाया मिश्र ने विभिन्न उच्च न्यायालय मै मुख्य न्यायधीश और जजों की नियुक्ति मै हो रहे देरी पर चिंता व्यक्त की है
श्रीमती छाया मिश्र ने कहा कि मई से सितम्बर तक सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम नई विभिन्न उच्च न्यायालय मै नौ मुख्य न्यायधीश और 106 जजों की नियुक्ति की सिफारिश भेजी,जिसमे मुख्य न्यायधीश के लिए अनुसंशित नौ मै सिर्फ एक और जजों मै 106 मैं सिर्फ छह सिफारिशों को स्वीकृति दी गई ।
आज भारत के मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रपति जी के सामने भी नई दिल्ली मै एक समारोह मै इस सवाल को उठाया ,विधि मंत्री ने उन्हे उचित आश्वासन दिया है
राष्ट्रपति जी ने इस समारोह मै इस बात पर जोर दिया की अब वूमेन डेवलपमेंट की जगह वूमेन लेड होना चाहिए,जरूरत है अब न्यायालयों में महिला जजों की ज्यादा नियुक्ति हो,ज्यादा महिला मुख्य न्यायधीश भी बने,साथ ही जिला न्यायालय में भी और महिला जज बने,ऐसी प्रणाली शुरू की जाए