दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
दुर्घटना में मृत लोगों के आश्रितों को अविलंब 04-04 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश

विजय शंकर
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घ टना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूँ । मुख्यमंत्री ने इस दुर्घ टना में मृत लोगों के आश्रितों को अविलंब 04-04 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है । मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है ।
मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोंगों का निःशुल्क समुचित इलाज का निर्देश दिया है । साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed