विजय शंकर
पटना । लोजपा सुप्रीमो सह जमुई सांसद चिराग पासवास ने श्री राम मंदिर निर्माण में अपनी तरफ से एक लाख 11 हजार रुपये की सहयोग राशि दान स्वरूप दी और मंदिर जल्द बन जाये इसकी कामना भी की ।
लोजपा सुप्रीमो सांसद चिराग पासवास ने सहयोग राशि देने के बाद कहा के वंचित वर्ग से आने वाले और श्रीराम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते यह कर्तव्य हम सब का है कि मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़ कर सहयोग करें । लोग अपनी-अपनी सहभागिता भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में दे । मेरे तरफ़ से भी एक छोटा योगदान आज भव्य मंदिर निर्माण के लिए सहायक बनेगा । उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज श्री मोहन सिंह जी, राजेश जी, ऋतु राज जी व अभिषेक जी से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ ।
उन्होंने कहा कि आज के समाज को भी श्रीराम व माता शबरी के बीच असीम स्नेह के रिश्ते को समझना होगा । दलित समाज के सभी भाइयों-बहनो को प्रेम और सम्मान की ज़रूरत है ताकि सामाजिक प्रेम हमेशा श्री राम व माता शबरी के जैसा बना रहे । मुझे माता शबरी का वंशज होने पर गर्व है। इस मौके पर लोजपा बिहार के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू समेत लोजपा के कई नेता मौजूद थे ।