मंत्री पद पर लटकी तलवार ? सीएम आवास मिलने गए मेवा लाल
विजय शंकर
पटना । विपक्ष के सवालो के बीच दबाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलवाया नए शिक्षा मंत्री मेवालाल को । बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी कृषि विश्वविद्यालय नियुक्ति घोटाले को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं । शिक्षा मंत्री ने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है और उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेवालाल को आवास बुलाया और आधे घंटे से भी अधिक समय तक बातचीत की । क्या बातचीत हुई, इसका पता तो नहीं चल सका. लेकिन जिस प्रकार से मेवालाल विवादों में है. संभवत उस पर मुख्यमंत्री ने चर्चा की होगी , और उनकी कुर्सी पर तलवार लटकी हुई है ।

मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर विपक्ष लगातार हमलावर है। नीतीश कुमार के सुशासन के दावों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मेवालाल जब कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति थे तो उस समय नियुक्ति घोटालों को लेकर चर्चा में आए थे । उन पर मामला भी चल रहा है । राज्यपाल ने जांच भी करवाई थी और उसमें दोषी पाए गए थे. तब सुशील कुमार मोदी ने कार्रवाई की मांग भी की थी, लेकिन बीच में मामला शांत हो गया और अब एक बार शिक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद फिर से मामला चर्चा में आ गया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *