विजय शंकर 

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 121 टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोरोना की आर0टी0पी0सी0आर0 जांच हेतु 4 और चलंत टेस्टिंग वैन को भी मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 121 टीका एक्सप्रेस एवं 4 और चलंत टेस्टिंग वैन को सरदार पटेल भवन से रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज शहरी क्षेत्रों के लिए टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है। मैं इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष तौर पर बधाई देता हूं। चलंत टेस्टिंग वैन की शुरुआत पहले की जा चुकी है। आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्टिंग हेतु आज चार और चलंत टेस्टिंग वैन को भी रवाना किया गया। राज्य में टेस्टिंग की संख्या और बढ़ायी जा रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में पहले से 118 टीका एक्सप्रेस चलाकर लोगों का वैक्सिनेशन कराया जा रहा है। आज शहरी क्षेत्रों के लिए 121 टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई। टीका एक्सप्रेस से लोगों को टीका कराने में सहुलियत होगी। लोगों को यह सुविधा उनके घर पर ही उपलब्ध होगी और वहां उनका पूरा डिटेल लेकर रिकाॅर्ड में रखा जायेगा। साथ ही टीके के दूसरे डोज की तिथि की जानकारी दी जाएगी और उन्हें दोबारा टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराएं। इसको लेकर भी सभी स्तर पर काम किये जा रहे हैं। केंद्र सरकार भी इसमें सहयोग कर रही है। केंद्र सरकार के द्वारा भी टीके की उपलब्धता को लेकर सहमति दी गई है। केंद्र सरकार की गाईडलाइन का पालन करते हुए टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग कोरोना से बचाव के लिए सभी जरुरी कदम उठा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। प्रभारी जिलों के मंत्री से जिले का फीडबैक लिया जाता है। जिले के फीडबैक के आधार पर सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए हमलोग पूरी तरह प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर घट रही है, फिर भी सभी लोगों को सचेत रहना है। आगे आने वाली चुनौती से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि हमलोग यह अपील कर रहे हैं कि अगर किसी के द्वारा कोई विचार या सुझाव आता है तो उस पर जरुरी कदम उठाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय अधिकारी जुड़े हुये थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *