विजय शंकर
पटना । बिहार में कैबिनेट का विस्तार के बाद सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना हो गए हैं । वे आज से दो दिन तक दिल्ली में ही रहेंगे । इस दौरान वे पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे । बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी से उनकी पहली मुलाकात होगी । हालाँकि इन बातों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर चर्चा यह भी है कि मंत्रियों को दिए गए विभागों पर भी पीएम के साथ बातचीत हो सकती है ।
केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है लिहाजा यह मुलाकात काफी खास है। जानकार बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व पर मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू की आनुपातिक हिस्सेदारी की शर्त को पूरा करने की मांग भी कर सकते हैं ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी साथ थे । सीएम नीतीश कुमार आज शाम में ही प्रधानमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात कर सकते हैं । पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है ।