बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तौर पर सजे वाहन में तोड़फोड़ के खिलाफ चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा और मुख्य चुनाव अधिकारी के पास ज्ञापन सौंपा है। इसमें सांसद अर्जुन सिंह, राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता, शिशिर बाजोरिया और विधायक सब्यसाची दत्ता शामिल रहे हैं। दरअसल शुक्रवार की रात मानिकतला के कादापाड़ा इलाके में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल वाहन में तोड़फोड़ हुई थी। इसके अलावा सांवरमल धनानिया के गोदाम में रखी गई प्रचार सामग्रियों की भी चोरी हुई है जिसमें एलईडी स्क्रीन, मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि शामिल है। पार्टी ने इसके खिलाफ फूलबागान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तोड़फोड़ का वीडियो भी पुलिस को दिया था लेकिन कोई जांच-पड़ताल अथवा इंक्वायरी शुरू नहीं हुई है जिसकी वजह से भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है।

परिवर्तन यात्रा में तोड़फोड़ की जांच नहीं करने का पुलिस पर आरोप 

पश्चिम बंगाल में चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद पहले ही दिन कोलकाता के फूलबागान थाना अंतर्गत कादापाड़ा इलाके में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में तोड़फोड़ हुई है। कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस पर कोई भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। बंगाल भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार दोपहर कहा कि पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। यहां तक कि तोड़फोड़ का वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है लेकिन पुलिस ने अभी तक संलिप्तों से कोई पूछताछ नहीं की है। जाहिर सी बात है पुलिस इस मामले में जांच नहीं कर रही है। इससे कोलकाता प्रशासन और तृणमूल के गुंडों ने चुनाव आयोग को चुनौती दी है। विजयवर्गीय ने कहा कि दोनों ने मिलकर आयोग को कहा है कि हम तो नहीं सुधरेंगे आपको जो करना है कर के दिखाइए। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के पास एकमात्र रास्ता है इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने का। 

कोकीन कांड को लेकर कहा : ममता की पुलिस पर भरोसा नहीं
इसके अलावा 10 लाख रुपये की कोकीन के साथ भाजपा नेत्री पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद राकेश सिंह की गिरफ्तारी और अन्य भाजपा नेताओं को भी नोटिस भेजे जाने को लेकर उन्होंने सवाल खड़ा किया। विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें इस मामले में बंगाल पुलिस पर कतई भरोसा नहीं है। हालांकि न्यायालय पर भरोसा है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *