सुबोध,
किशनगंज 22 अप्रैल। राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किशनगंज जिला के जिलाधिकारी डाॅ. आदित्य प्रकाश को लोक सेवाओं के अधिकार के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने द्वितीय पुरस्कार सम्मानित किया गया और डीएम को प्रशस्ति पत्र दिया ।डीएम राज्य में द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित,जिले के वरीय पदाधिकारियों से मिली बधाई
उल्लेखनीय कि लोक शिकायत मामलों की श्रेणी के त्वरित निपटान के लिए सिविल सेवा दिवस 2022 के अवसर पर माननीय सीएम बिहार द्वारा डीएम किशनगंज को सम्मानित किया गया है। जिले में पूरी टीम को अधिक से अधिक सार्वजनिक सेवा वितरण की दिशा में प्रयास जारी रखने के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन के रूप में यह पुरस्कार है।
डीडीसी मनन राम सहित सभी वरीय पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताओ ने जिलाधिकारी को बधाई दी है। वहीं जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि यह पूरे प्रशासनिक टीम के एकजुट होकर काम करने एवं उनके प्रयासों का परिणाम है।
जिलाधिकारी ने सबको धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।