विजय शंकर
पटना । आल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति, बिहार द्वारा किसान आन्दोलन के समर्थन में आज |बुद्ध पार्क, फ्रेजर रोड, पटना से बड़ा मार्च निकला। इस मार्च को कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिला।
मार्च में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता अजीत शर्मा सहित सैकड़ां कांग्रेसजन भाग लिये। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि 19 दिनों से लगातार चल रही देशव्यापी आन्दोलन में सारे देश के किसान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून, किसानों के हित में नहीं है तथा इस कानून से बड़े कारपोरेट घराने तथा उद्योगपतियों के हित में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह किसानों के संघर्ष में साथ है ।
मार्च में प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता अजीत शर्मा, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, कांग्रेस नेता ब्रजेश प्रसाद मुनन, नागेन्द्र कुमार विकल, पटना नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन, पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 आशुतोष शर्मा, मिन्नत रहमानी, संजीव कुमार कर्मवीर, अनोखा देवी, मनीष यादव एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे। मार्च के बाद सभी नेताओं ने पटना के जिलाधिकारी के कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा।
