विजय शंकर
पटना : नए कृषि कानून को वापस लेने के लिए आंदोलित किसानों को कृषि मंत्री द्वारा दलाल कहे जाने पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ भड़क गए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अन्नदाता किसान भाइयों को यह बोलकर अपमानित किया है और अविलम्ब अपनी इस बात पर सार्वजनिक माफी मांगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि भाजपा और इसके नेता दलाली शब्द के ज्यादा निकट रहें हैं। ये आजादी के पहले अंग्रेजों के दलाल हुआ करते थे और कांग्रेस और स्वतंत्रता सेनानियों का विरोध करते थे। फिर सत्ता में आने के बाद देश के पूंजीपतियों अडानी और अम्बानी के दलाल बनकर काम कर रहें हैं और अन्नदाता किसानों को उनका गुलाम बनाने के लिए दिन रात एक करके काला कृषि कानून थोपने में लगे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की यह नीति रही है कि देशहित में किये गए प्रत्येक आंदोलनों के आंदोलनकारियों को ये दलाल और देशद्रोही साबित करने पर तूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि कृधि मंत्री अविलम्ब बिना शर्त माफी मांगे और अन्नदाता किसानों के लिए ऐसे अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करके महापाप के भागी होने से बचें। भयंकर ठंड में किसानों को सड़कों पर लाकर पहले ही केंद्र सरकार ने उनकी दुर्दशा कर रखी है। अब अमर्यादित शब्दों से उनका अपमान करना बंद करें।