विजय शंकर
पटना. : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 1971 के 50वीं वर्षगांठ पर प्रदेश के सभी जिलों में 16 दिसम्बर को जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में स्मरणोत्सव कार्यक्रम मनाने का फैसला लिया है।
प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम पूर्व में भी आयोजित हो चुका है जिसे और व्यापक स्तर पर मनाने की कवायद चल रही है। प्रदेश स्तर पर बांग्लादेश मुक्ति संग्राम स्मरणोत्सव समिति ने बड़े कार्यक्रम का आयोजन विगत 8 दिसम्बर को किया था।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने बताया कि 15 दिसम्बर को कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के द्वारा दिल्ली में वर्ष भर चलने वाले इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा। इसके बाद 16 दिसंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देहरादून में बड़ी रैली को सम्बोधित करेंगे जिनमें बड़ी संख्या में 1971 बांग्लादेश युद्ध के सैनिक मौजूद रहेंगे।
जिलों में इस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर मनाने की कवायद के बाबत प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और सक्षम नेतृत्व की प्रतिमूर्ति स्व. इंदिरा गांधी और भारतीय सेना के अदम्य साहस को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। जिससे भारतीय सेना के पराक्रम और कांग्रेस के दृढ़ इच्छाशक्ति को नई पीढ़ी को बताया जा सकें।