केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का लखीमपुर खीरी कांड पर अब तक इस्तीफा न देना निंदनीय: बिहार प्रभारी भक्त चरण दास

लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी को लाभ पहुंचा रही है मोदी-योगी सरकार: डॉ मदन मोहन झा

विजय शंकर 

पटना.: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी के पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने आयकर गोलंबर पर मौन व्रत सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया।
मौन व्रत सह धरना कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरणदास बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
धरना समाप्ति के बाद बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के सहयोगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मातहत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र द्वारा शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर जिस प्रकार बर्बर तरीके से गाड़ी का पहिया चढ़ाया गया बावजूद इसके उसकी गिरफ्तारी में विलंब किया गया और उसके पिता की केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी नहीं की जा रही है वो यह बताने को काफी है कि मोदी सरकार ने आंखों पर पट्टी बांध सत्ता चलाने में तल्लीन है। हमारी नेता कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आंदोलन के प्रयासों के फलस्वरूप हत्यारोपी की गिरफ्तारी सम्भव हो सकी। केंद्र सरकार गूंगी-बहरी हो चुकी है इसलिए आज कांग्रेसजन ने मौन व्रत किया ताकि केंद्र सरकार को सद्बुद्धि मिल सकें।

वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि इतने जघन्यतम अपराध के बावजूद केंद्रीय मंत्रिमंडल से हत्यारोपित के पिता को बर्खास्त नहीं किया जाना सीधे-सीधे बताने को काफी है कि मोदी सरकार द्वारा हत्यारोपी को कानूनी लाभ और राजनीतिक संरक्षण देने की कोशिश की जा रही है।

मौन व्रत सह धरना कार्यक्रम में में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव शकील अहमद खान, विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, विधायक संजय कुमार तिवारी मुन्ना तिवारी, सन्तोष मिश्र, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पूर्व विधायक अमिता भूषण, ब्रजेश कुमार मनन, प्रवक्ता असितनाथ तिवारी,सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *