● माले विधायक महबूब आलम के हस्तक्षेप के बाद मृतक राजेश के परिजन को मुआवजा व अन्य मांग देने की मांग प्रसाशन को मानना पड़ा,उंसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
● नीतीश सरकार गरीबों की लाश पर स्मार्ट सिटी बनाना बन्द करे, मलाही पकड़ी के गरीबों को खेल परिसर के बगल बसाने का डीएम वादा पूरा करे, नही तो आंदोलन तेज होगा- महबूब आलम,माले विधायक.
● नीतीश-भाजपा सरकार अतिक्रमण के नाम पर झोपड़ी हटाने के लिए गरीबो की हत्या कर गरीबों में आतंक मचाने का खतरनाक खेल खेल रही-महबूब आलम
बिहार ब्यूरो
पटना : मलाही पकड़ी में मेट्रो निर्माण के लिए गरीबों की झुग्गी-झोपड़ियों को जबरन हटाने गयी पुलिस ने बीते कल लाठीचार्ज किया था जिसमे कई लोग बुरी तरह घायल हो गए थे,घायल मजदूर राजेश ठाकुर की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस घटना से आक्रोशित हजारों शहरी गरीबों ने नीतीश-भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीतियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक राजेश के परिजन को 10 लाख रु० मुआवजा, सरकारी नौकरी,पुलिस अधिकारियों
पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने,बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के झुग्गियों को उजाड़ने पर तुंरन्त रोक लगाने तथा पूर्व के आंदोलन में मलाही पकड़ी के गरीबों को बसाने के लिए पाटलिपुत्रा खेल परिसर के उत्तर बगल पटना डीएम द्वारा चयनित स्थल पर गरीबों को बसाने की बनी सहमति को लागू करने की मांग करते हुए मृतक राजेश ठाकुर का शरीर चौक पर रख आज सुबह से ही चौक को गरीबों ने जाम कर दिया और जमकर सरकार व पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी किया।
आंदोलनकारी गरीब, नीतीश सरकार होश में आओ, गरीबों की लाश पर स्मार्ट सिटी बनान बन्द करो,बगैर वैकलिपक व्यव्यस्था के गरीबों की झुग्गी व जिंदगी उजाड़ना बन्द करो, पटना डीएम को वादा अनुरूप मलाही पकड़ी के गरीबों को खेल परिसर के बगल बसाना होगा,हत्या करने वाले पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करो,10 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी दो का नारा लगा रहे थे।
शहरी ग़रीब मोर्चा व भकापा (माले) नेता अशोक कुमार, पन्नालाल सिंह,उमेश शर्मा ,आइसा छात्र नेता पुनीत पाठक व सीपीआई के विश्वजीत,मोहन प्रसाद,रामलला सिंह,जितेंद्र आदि नेताओं के नेतृत्व मे मलाही पकड़ी चौक पर हुए आंदोलन में आंदोलनकारियों ने मलाही पकड़ी चौक को चौतरफा जाम कर आंदोलन व मांगे पूरी होने तक नारेबाजी किया।
झुग्गी-झोपड़ी वासी शहरी गरीबों के आंदोलन की खबर पाते ही भाकपा (माले) विधायक सह विधायक दल नेता महबूब आलम,ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त मांगों को लेकर धरना पर बैठ गए ।
माले विधायक महबूब आलम के पहुंचते ही आंदोनकरियों का जोश दुगुना हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद एसडीओ पटना सदर व पुलिस अधिकारियों से हुई वार्ता में कुल 5 लाख रु मुआवजा देने जिसमे 4 लाख प्रसाशन की ओर से व एक लाख रु श्रम विभाग की असंगठित कामगार योजना के तहत देने ,तत्काल 20 हजार रु व कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत 3 हजार रु नकद देने,हत्या का मुकदमा दर्ज करने,मृतक राजेश के परिजन को नगर निगम में नौकरी देने आदि मांग पर बनी सहमति के बाद आंदोलन समाप्त हुआ और मृतक राजेश का शरीर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। आंदोलनकारियों ने राजेश ठाकुर अमर रहे ,राजेश ठाकुर को लाल सलाम का नारा लगा अंतिम विदाई दिया।
इसके पूर्व मलाही पकड़ी चौक पर हुई सभा को माले विधायक दल नेता महबूब आलम,ऐक्टू नेता रणविजय कुमार,शहरी गरीब मोर्चा नेता अशोक कुमार,सीपीआई नेता विश्वजीत, जानकी पासवान,प्रमोद प्रभाकर आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।
माले विधायक महबूब आलम व ऐक्टू नेता रणविजय ने किया सम्बोधित। माले विधायक महबूब आलम ने उजाड़ो अभियान में पुलिस की बेरहम मार से राजेश ठाकुर की हुई मौत के लिए नीतीश-भाजपा के गरीब विरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राजेश ठाकुर मरे नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा हत्या का मुकदमा पुलिस अधिकारियों पर दर्ज किया जाना चाहिए, सरकार गरीबों की सर्फ झोपड़ी नहीं जिंदगी उजाड़कर व गरीबों की लाश पर स्मार्ट पटना बना रही है जो किसी भी सूरत में हमे मंजूर नहीं।उन्होंने सवाल किया कि मलाही पकड़ी के गरीबों को कंकड़बाग खेल परिसर के बगल बसाने की सहमति डीएम ,पटना से 2 महीना पहले बनी व स्थल का निरीक्षण भी कर लिया गया फिर आजतक गरीबों को क्यों नहीं बसाया गया। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों को हटाने के लिए राजेश ठाकुर की हत्या जानबूझकर कर दिया गया ताकि गरीब, सरकार के खिलाफ मुंह खोलने की हिम्मत नहीं करें ,आगे उन्होंने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों की झोपड़ी हटाने के नाम पर गरीबो की हत्या कर आतंक मचाने का खतरनाक खेल खेल रही है ,उन्होंने मलाही पकड़ी के गरीबों को खेल परिसर के बगल खाली जमीन में तत्काल बसाने की मांग करते हुए चेतावनी दिया कि अगर सभी मांगे पूरा नही किया गया तो आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा।
ऐक्टू नेता रणविजय कुमार ने कहा कि बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को उजाड़ो अभियान पूरी तरह गरीब विरोधी निर्णय है उन्होंने मलाही पकड़ी के राजेश ठाकुर की हत्या में शामिल पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए 5 लाख मुआवजा ,नगर निगम में नौकरी मृतक राजेश के परिजन को नही देने पर कंकड़बाग के व्यापक गरीबों को एकजुट कर सरकार व प्रसाशन के खिलाफ अनवरत तीखा आंदोलन तेज किया जाएगा। सभा को सीपीआई नेता ने सम्बोधित करते हुए गरीबों से एकता बनाये रखने और मिलकर आंदोलन करने का आह्वान किया।