धनबाद ब्यूरो
सरायढेला-(धनबाद) : जिले के सरायढेला थाना अंतर्गत लोहारकुल्ही में गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गए। जानकार सूत्रों के अनुसार महिला सरायढेला के लोहारकुल्ही स्थित शीतल समुद्र अपार्टमेंट कैंपस में प्रवेश कर रही थी। इसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। जिसमें एक अपराधी समीप आकर गले से चेन छीन लिया और फरार हो गया। घटना के बाद महिला ने हो हल्ला किया। लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। इस संबंध में सरायढेला थाना में घटना की सूचना दी गई है। जिसके बाद पुलिस पीड़ित महिला के घर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।