नेशनल ब्यूरो 

नयी दिल्ली। पंद्रह अगस्त से पहले दिल्ली में ड्रोन हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र से 15 अगस्त तक दिल्ली पुलिस की ओर से यह अलर्ट जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि पकिस्तान कि नापाक साजिश से चलते भारत में लगातार ड्रोन देखे जा रहे हैं जिसको लेकर भारत पूरी तरह चौकन्ना है और 15 अगस्त से पहले ड्रोन उड़ने पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है । 

‘ड्रोन हमले’ के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को भी स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। अलर्ट में यह भी कहा गया है कि असामाजिक तत्व और आतंकी कोविड-19 महामारी को बहाना बनाकर देश के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार खुफिया सूत्रों ने सुरक्षा एजेंसियों को सावधान किया है कि 5 अगस्त को दिल्ली में दशहत फैलाने के लिए एक बड़ी आतंकवादी साजिश रची जा रही है और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन दिल्ली में ड्रोन से या किसी अन्य तरीके से हमला कर सकते हैं। 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया गया था। ऐसे में आतंकवादी इस दिन ही राजधानी में एक बड़ा हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के नवनियुक्त कमिश्नर बालाजी ने सभी पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को होटल और गेस्ट हाउस का निरीक्षण तेज करने, किरायेदारों और घरेलू नौकरों का सत्यापन करने और साइबर कैफे और सेकेंड हैंड कार-डीलरों की भी जांच करने का निर्देश दिया था। पुलिस को सतर्कता से अनजान लोगों पर नजर रखने के लिए कहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *