सुभाष निगम
नयी दिल्ली : चिल्ला साईं मंदिर, मयूर विहार फेस वन में श्री साईं बाबा समाधि दिवस पर भजन संध्या और साईं पालकी यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में भक्त भाग लेंगे । यह जानकारी देते हुए राहिल सुरजीत सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को शनिवार को श्री साईं बाबा समाधि दिवस पर एक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा । इससे पहले सांय 5:00 बजे साईं पालकी यात्रा का आयोजन किया जाएगा और शाम 6:30 बजे से साई भंडारा का आयोजन किया जाएगा । राहील सुजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है । उल्लेखनीय है 15 अक्टूबर 1918 को ही शिरडी साईं मंदिर में साईं बाबा ने समाधि ली थी, इसलिए उनका समाधि दिवस पूरे देश में मनाया जाता है ।
उल्लेखनीय है कि चिल्ला साईं मंदिर के संस्थापक और निर्माता भाई सुजीत सिंह थे जिनकी मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी । बावजूद इसके साई सेना परिवार की ओर से प्रतिवर्ष इसका आयोजन किया जा रहा है । आयोजन की तैयारियों में साई मंदिर से जुड़े सुनील सिंह , राजेश कुमार समेत अनेक लोग लगे हुए हैं ।